जमशेदपुर: महिला उत्थान समिति की जिला अध्यक्ष अभय बर्मा ने जितेंद्र चौबे की सहायता से मजदूर की बेटी को उसकी शादी में राशन और पैसे देकर मदद की है। मजदूर की बेटी के परिजनों ने इस काम के लिए आभा वर्मा को आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की कि उनको और तरक्की मिले। ताकि वह हर मजदूर की बेटी की शादी में सहयोग कर सकें। महिला उत्थान समिति की जिला अध्यक्ष आभा वर्मा आए दिन गरीबों की मदद करती हैं और गरीब की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता देती हैं। उनका कहना है कि किसी मजदूर की बेटी कुंवारी ना रहे इसलिए सभी साथ खड़े हैं। इस मौके पर मजदूर की बेटी की शादी में मदद करने वालों में मनीष कुमार प्रसाद, आभा वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, गीता देवी, चंदना, रेनू, अनु आदि का भी योगदान रहा।
Jamshedpur : महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष आभा वर्मा ने शादी में मजदूर की बेटी को राशन और पैसे देकर की आर्थिक मदद, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Abha Verma, Jharkhand News, president of Mahila Utthan Samiti, provided financial help to a labourer's daughter by giving her ration and money at her wedding