Home > World > Israel Gaza War: ईरान ने इस्फहान व तबरेज शहर पर भेजे गए इसराइली जासूसी क्वाडरप्टेड ड्रोन मार गिराए, ईरानी विदेश मंत्री बोले- झूठ का खमखमा बांध रहा पश्चिमी मीडिया

Israel Gaza War: ईरान ने इस्फहान व तबरेज शहर पर भेजे गए इसराइली जासूसी क्वाडरप्टेड ड्रोन मार गिराए, ईरानी विदेश मंत्री बोले- झूठ का खमखमा बांध रहा पश्चिमी मीडिया

न्यूज़ बी: इसराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान के इस्फहान और तबरेज शहर पर पांच जासूसी ड्रोन भेजे भेजे थे। यह जासूसी ड्रोन ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए हैं। ईरानी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह्यान ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस्फहान में इसराइल ने जासूसी क्वॉडकॉप्टर ड्रोन भेजे थे। इनको मार गिराया गया है। ईरान के किसी हिस्से में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी मीडिया इस घटना को ईरान पर हमला बता कर इसराइल की हार को जीत में बदलने की कोशिश में लगा है। जानकारों का कहना है कि पश्चिमी और इसराइली मीडिया इसे ईरान पर हमला बता रहा है। लेकिन, अभी तक कोई वीडियो फुटेज या फोटो जारी नहीं हुई है। जानकारों का कहना है कि जो भी वीडियो फुटेज या फोटो इसराइली या पश्चिमी मीडिया इस्तेमाल कर रहा है। व गजा पर इसराइली हमले की हैं या फिर इसराइल पर हिजबुल्लाह के हमले की हैं। इसराइली मीडिया ने हिजबुल्लाह के इसराइली के बयान फारूक शहर में मिसाइल हमले की वीडियो ईरान पर हमले का वीडियो बता कर जारी किया है, जिसे पकड़ लिया गया। इससे मीडिया की काफी छीछालेदर हुई। जेरूसलम पोस्ट ने ईरानी हमले की तस्वीर बताते हुए गजा पर इसराइली हमले की एक पुरानी फोटो लगा दी। इसे भी लोगों ने सॉफ्टवेयर के जरिए पकड़ा। दूसरी तरफ, अभी तक इसराइली सेना ने ईरान पर हमले का कोई दवा नहीं किया है। दूसरी तरफ ईरानी सेना के अधिकारियों ने वह वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें इसराइल के एक क्वॉर्डकॉप्टर को मार गिराते हुए दिखाया गया है। इसराइली नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर ने इस कथित हमले का मजाक भी उड़ाया है। गौरतलब है कि ईरान की न्यूक्लियर साइट्स इस्फहान में हैं। इसराइल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमले की धमकी दी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!