न्यूज़ बी: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाह्यान ने कहा है कि अगर इसराइल ने ईरान पर हमला किया तो ईरान इसका तगड़ा जवाब देगा। ईरानी विदेश मंत्री ने हमले के संदर्भ में ईरानी इंटरेस्ट शब्द का प्रयोग किया है। इसका मतलब है कि दुनिया भर में कहीं भी ईरानी ठिकाने पर हमला ईरान पर हमला माना जाएगा और ईरान इसका तगड़ा जवाब देगा। विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिकारियों को बताया है कि यह ईरान का अंतिम फैसला है और इस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ, ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के अधिकारियों का कहना है कि ईरानी न्यूक्लियर साइट्स पर इसराइली खतरे को देखते हुए इन न्यूक्लियर साइट की सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा की जा रही है। ईरानी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इसराइल के सैन्य प्रतिष्ठानों के बारे में पूरी जानकारी हो चुकी है। इसराइल पर जब भी अगला हमला होगा तो यह पिछले हमले के मुकाबले में और अधिक भयावह होगा। ईरानी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पिछले हमले में ड्रोन, क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलें इस्तेमाल की गई थीं। इस बार हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
American, if Israel attacks, Iran Israel war, Israel Gaza War: Iranian Foreign Minister said in the United Nations Security Council, Israel Gaza War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में घास में युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित, Lebanon Yaman Ansarullah News, there will be a strong response, इसराइल ने हमला किया तो मिलेगा तगड़ा जवाब, ईरान इसराइल वार, गजा वार