जमशेदपुर: स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को एसडीओ कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस मतदाता जागरूकता रैली को एसडीओ पारुल सिंह ने एसडीओ ऑफिस से रवाना किया। यह रैली तकरीबन आधा किलोमीटर घूम कर डीसी ऑफिस में आकर समाप्त हुई। स्काउट गाइड की छात्र छात्राओं ने एसडीओ ऑफिस में रंगोली भी बनाई। लोगों को संदेश दिया कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान जरूर करें। इसे पर्व के तौर पर लेते हुए मतदान करें।