जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी के निर्देश पर सुंदर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में चल रही शराब की पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया है। पुलिस को पता चला की लायलम गांव में शराब बनाई जा रही है।
इस पर पुलिस वहां पहुंची और शराब की भट्टी को ध्वस्त किया। इसके अलावा हितकू पंचायत और घोड़ाडीह के जंगल में चार शराब भट्टी ध्वस्त की गई है। शराब बनाने का उपकरण, 300 किलोग्राम जावा महुआ और 100 लीटर शराब को भी नष्ट किया गया। सुंदर नगर थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।