जमशेदपुर: होली के दिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। एसएसपी किशोर कौशल ने शहर में पेट्रोलिंग के लिए पुलिस की तीन बाइक टीम बनाई है। इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस की बाइक टीम बनाई गई है। यह बाइक टीमें शहर में दिन भर गश्त करेंगी। ताकि शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। इसके अलावा शहर में क्यूआरटी भी तैनात की गई है। शहर के संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। मानगो में बड़ा हनुमान मंदिर के पास, मुंशी मोहल्ला में मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसी तरह शास्त्री नगर और टेल्को के बारी नगर में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए कई जगह चेक नाका बनाए गए हैं. जहां रैश ड्राइविंग करने वालों को रोका जाएगा. एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की शाम मानगो और शास्त्री नगर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया. लोगों को संदेश दिया कि वह होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.