Home > Jamshedpur > Jamshedpur: अदालत से भागने के मामले में कांग्रेस नेता संजय पर दोष साबित, तीन हजार रुपए का लगा जुर्माना

Jamshedpur: अदालत से भागने के मामले में कांग्रेस नेता संजय पर दोष साबित, तीन हजार रुपए का लगा जुर्माना

जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय में कांग्रेस नेता संजय यादव पर अदालत से भागने का दोष साबित हो गया है। उन्हें तीन हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है। कांग्रेस नेता पर कदमा थाने में साल 2012 में एक मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में वह हाईकोर्ट की गए थे। हाईकोर्ट ने उनके मामले पर स्टे दिया था। संजय निचली अदालत में सरेंडर कर बेल लेने के लिए गए थे। घटना 15 फरवरी साल 2019 की है। संजय ने न्यायिक दंडाधिकारी कृष्णा लोहार की अदालत में सरेंडर किया और बेल का आदेश लेने की याचिका दाखिल की। न्यायिक दंडाधिकारी ने उन्हें कस्टडी में लेकर कस्टडी वारंट बनाने का आदेश कोर्ट क्लर्क को दिया। जैसे ही कांग्रेस नेता संजय यादव ने यह आदेश सुना वह अदालत से भाग खड़े हुए। 17 फरवरी 2019 को सीतारामडेरा थाना में अदालत से भागने का मामला दर्ज हुआ। इस मामले में अभियोजन की ओर से तीन गवाह पेश हुए। अब साक्ष्य एवं गवाही के आधार पर संजय यादव को दोषी पाया गया है। संजय यादव की तरफ से अदालत को बताया गया कि कदमा केस नंबर 23/ 2012 को हाईकोर्ट ने क्वेश कर दिया है। अदालत में यह भी दलील दी गई कि यह पहला अपराध है और उन्हें क्षमा कर दिया जाना चाहिए। इस पर न्यायिक दंडाधिकारी एकता सक्सेना की अदालत में धारा 224 के तहत दोषी पाते हुए संजय यादव पर तीन हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। संजय यादव के जुर्माना भर दिए जाने के बाद अदालत ने उन्हें 6 महीने के परिवीक्षण पीरियड बॉन्ड पर रिहा कर दिया है।

You may also like
Israel Gaza War : यमन की हौसी आदिवासी सेना ने 30 मिलियन डॉलर कीमत के एमक्यू रीपर ड्रोन को 10 हजार डॉलर कीमत की मिसाइल से गिराया
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल की एसीबी टीम ने गम्हरिया के अंचल अमीन को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
जमशेदपुर के सेल्स टैक्स ऑफिस के क्लर्क सुबोध सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
गोलमुरी के मथुरा बागान के रहने वाले श्रीहरि बेहरा हत्याकांड में आरोपी को उम्र कैद की सजा, ₹10000 का जुर्माना भी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!