न्यूज़ बी: यमन की हौसी अंसार उल्लाह सेना के चीफ अब्दुल मलिक अल हौसी ने ऐलान किया है कि वह गज़ा के नागरिकों का समर्थन जारी रखेंगे। उन्होंने हिंद महासागर और साउथ अफ्रीका की तरफ से इसराइल जाने वाले जहाज़ों पर भी पाबंदी लगा दी है। गौरतलब है कि अभी तक यमन ने लाल सागर और अदन की खाड़ी की तरफ से इसराइल जाने वाले जहाज़ों पर पाबंदी लगाई थी। यमन की पाबंदी का मतलब है कि अगर कोई भी जहाज़ अब हिंद महासागर और दक्षिण अफ्रीका के समंदर की तरफ से इसराइल की तरफ जाता दिखेगा तो यमन की हौसी अंसार उल्लाह सेना उसको भी मिसाइल से निशाना बनाएगी। अंसारुल्लाह सेना के चीफ अब्दुल मलिक अल हौसी ने कहा है कि उनकी क्षमता बरकरार है और लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों से डरने वाले नहीं हैं। अमेरिकी उन्हें गज़ा की मदद करने से नहीं रोक सकते। अब्दुल मलिक अल हौसी ने ऐलान किया कि शुक्रवार को गज़ा के समर्थन में 2 मिलियन लोग सड़क पर होंगे।
American, Ansarullah, Army Lebanon, Iran, Israel Gaza war: Yemen's Houthi Ansar Ullah army also bans ships going to Israel from Indian Ocean and South Africa, Israel Gaza war: यमन की हौसी अंसार उल्लाह सेना ने हिंद महासागर और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इसराइल जाने वाले जहाज पर भी लगाई पाबंदी, will attack, Yaman, अमेरिका, इसराइली, ईरानी, करेंगे हमले, यमन