न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के गोल्डी होटल के पास एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर तेजस्वी गुप्ता के साथ मारपीट की गई है। तेजस्वी गुप्ता धनबाद के बैंक मोड़ का रहने वाला है। वह जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर है। तेजस्वी गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह गोल्डी होटल में खाना खाने गया था। तभी वहां विवाद हो गया और गोल्डी होटल के मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। इस मामले में डॉ तेजस्वी गुप्ता के आवेदन पर पुलिस ने गोल्डी होटल के मालिक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
срочный ремонт сотовых телефонов