न्यूज़ भी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में शनिवार की शाम जमकर हंगामा हुआ। गायनिक वार्ड में सिदगोड़ा के बागुनहातू की महिला नैंसी सिंह के पेट में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर अंजनी श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामा बढ़ता देख साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस मामले में साकची थाने में परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। नैंसी सिंह के पति निर्मल प्रसाद ने बताया कि उन्होंने नैंसी को डिलीवरी के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन डॉक्टर ने 4 अक्टूबर को आने की बात कही। मगर 2 अक्टूबर शनिवार को नैंसी सिंह दर्द से छटपटाने लगी तो उसे मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने जांच कर बताया कि पेट में बच्चा 2 दिन पहले ही मर गया है। इससे नाराज परिजन एमजीएम अस्पताल गए। उन्होंने कहा कि जब नैंसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी डाक्टर अगर ठीक से जांच करते तो बच्चे को बचाया जा सकता था।