जमशेदपुर : मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब में शनिवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन शमशेर आलम का अभिनंदन किया गया। इस अभिनंदन समारोह में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के रियाज शरीफ के अलावा खालिद इकबाल समेत अन्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर बोलते हुए अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन शमशेर आलम ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस दौर में जब युवाओं में भटकाव दिख रहा है, युवा मोबाइल और नशे की तरफ झुक रहे हैं। मैदान खाली हो रहे हैं। ऐसे मौके पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब युवाओं को खींचकर मैदान की तरफ ला रहा है और उनका भविष्य सुधार रहा है।
क्लब में फुटबॉल खेल कर कई लोग अपना भविष्य सुधार चुके हैं। पत्रकारों से बात करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन शमशेर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सरकार अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। अल्पसंख्यक के लिए लोन की योजना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने के लिए विधानसभा में विधेयक लाया जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए रियाज शरीफ ने कहा कि मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब का नाम सुनकर लोगों को लगता है कि इसमें सिर्फ मुस्लिम खिलाड़ी ही खेलते होंगे। जबकि ऐसा नहीं है। कई नान मुस्लिम खिलाड़ियों को भी मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब में खेलने का मौका मिला है।