जमशेदपुर: सिदगोड़ा में टाउन हॉल में मंगलवार को जिला सहिया सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में पूर्वी सिंहभूम जिले की सहिया शामिल हुई। सभी सहिया को अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए। उन्हें बताया कि किस तरह काम करना है। इस तरह, गांव में जाकर बीमारों को दवा बांटनी है। अच्छा काम करने वाली सहिया को सम्मानित भी किया गया। एक सहिया ने बताया कि उन्हें अभी मानदेय दिया जाता है। उनकी मांग है कि उनको वेतन दिया जाए।
उनका कहना है कि सहिया दूर दराज गांवों में जाकर काम करती हैं और इसके बदले उन्हें कम मानदेय दिया जाता है। जिला सहिया सम्मेलन के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय थे। उन्होंने कहा कि सहिया ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को पटरी पर लाने में सहिया का काफी अच्छा योगदान है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहिया की भूमिका की सराहना भी की।