Home > Jamshedpur > Jamshedpur : हुरलुंग के किसान ने विधायक मंगल कालिंदी पर लगाया भू माफिया की मदद का आरोप, डीसी से लगाई मदद की गुहार

Jamshedpur : हुरलुंग के किसान ने विधायक मंगल कालिंदी पर लगाया भू माफिया की मदद का आरोप, डीसी से लगाई मदद की गुहार

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग के रहने वाले किसान कृष्णा सोरेन ने विधायक मंगल कालिंदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कृष्णा सोरेन ने आरोप लगाया कि विधायक मंगल कालिंदी इलाके के भू माफिया की मदद कर रहे हैं। कृष्ण सोरेन ने इस संबंध में मंगलवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचकर डीसी अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा और मामले में जांच कर इंसाफ की गुहार लगाई।

कृष्णा सोरेन ने बताया कि उनका केस कृष्णा सोरेन बनाम सुनील कुमार एवं अन्य चल रहा था। 26 अक्टूबर को कृष्णा सोरेन के पक्ष में अदालत से फैसला हुआ। इसके बाद अंचल से कर्मचारी 16 अगस्त साल 2023 को विवादित प्लाट पर पहुंचे और जमीन की मापी करने के बाद लाल झंडे से जमीन की हदबंदी की। इसका कब्जा कृष्णा सोरेन को दिला दिया‌।

कृष्ण सोरेन का आरोप है कि इसके बाद क्षेत्र के सुरेश कर्मकार, बहादुर कर्मकार व अन्य लोगों के साथ आए और अंचल कर्मचारियों द्वारा लाल झंडा गाड़ कर जो हदबंदी की थी। उसको तहस-नहस कर दिया। लाल झंडा उखाड़ कर फेंक दिया। कृष्णा सोरेन का आरोप है कि बाद में 16 अगस्त को ही विधायक मंगल कालिंदी ने डीसी को एक पत्र दिया। इसमें लिखा गया है कि जमशेदपुर अंचल कर्मी ने गलत मापी की, जिससे कई अन्य रैयतों की जमीन का हिस्सा कृष्णा सोरेन की मापी वाले हिस्से में चला गया है। कृष्णा सोरेन का कहना है कि उन्हें बताया जाए कि आखिर किन रैयतों की जमीन मापी के दौरान कृष्णा सोरेन की जमीन में चली गई है। क्योंकि, विधायक मंगल कालिंदी ने डीसी को जो पत्र सौंपा था उसमें किसी भी रैयत के नाम का जिक्र नहीं है। कृष्ण सोरेन का कहना है कि उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक मंगल कालिंदी ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं। मामला 13.80 एकड़ जमीन का है। कृष्णा सोरेन ने डीसी से मांग की है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। कोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए ज़मीन का कब्ज़ा दिलाएं।

You may also like
भुइयांडीह मामले में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने सीएच एरिया स्थित सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक सरयू राय पर साधा निशाना
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की कतार में जदयू युवा प्रदेश सचिव मनोज मांझी, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के सामने पेश की दावेदारी
जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेंगे विधायक सरयू राय, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने किया ऐलान
राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ साकची में भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, सीएम पर लगाया युवाओं को ठगने का आरोप

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!