जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के कदमा फार्म एरिया मछली बाजार के पास रविवार को एक वृद्ध का शव पाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 65 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि यह वृद्ध इलाके में कई दिनों से टहल रहा था। वह मानसिक रूप से बीमार था।