पोटका : पोटका प्रखंड के हेंसल पंचायत के बड़ा आमदा गांव में क्षेत्र के शिव शिष्याओं ने शिव चर्चा धूम धाम से आयोजित की। यह कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। इसमें मुख्य रूप से बड़ा आमदा शिव चर्चा मंडली, बड़ा भुमरी शिव चर्चा मंडली, छोटा सिग्दी शिव चर्चा मंडली, मोजग्राम शिव चर्चा मंडली, नारायणपुर शिव चर्चा मंडली आदि शामिल हुई। इस मौके पर जिला परिषद सूरज मंडल, ग्राम प्रधान लाल बाहादुर मंडल, चांदना मंडल, समीर मंडल, विवेकानंद मंडल, नित्तानाद मंडल, मंटू मंडल, सुजीत मंडल, शुखेंदु मंडल, तरुण मंडल, विकास मंडल, रुद्र प्रताप मंडल, तरनी मंडल, अनुषा मंडल, अंजू मंडल, पूर्वी मंडल, सूरमा मंडल, सपना मंडल, उषा मंडल, माधवी मंडल, सेफली मंडल, सोमा मंडल,एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे ।