जमशेदपुर : सिदगोड़ा के कालू बागान के रहने वाले जगदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी। परिजनों और कालू बागान के लोगों को शक है की हत्या में चंदन नमक कान्वाई चालक भी शामिल था। इन लोगों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर चंदन को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और चंदन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल चंदन ने बताया कि वह करमजीत सिंह कर्मे की चेचिस लेकर दिल्ली चला गया था। वहां से गुरुवार की रात को लौटा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।