जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाने में पिछले साल 17 जनवरी को सन्नी श्रीवास्तव उर्फ सन्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। सन्नी श्रीवास्तव उर्फ सन्नी बागबेड़ा कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर में कई बार छापामारी की। लेकिन सन्नी श्रीवास्तव उर्फ सन्नी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस पर कोर्ट ने उसके घर इश्तहार चिपकाने का निर्देश दिया है। इसके बाद ढोल नगाड़े के साथ सिदगोड़ा थाने के पुलिस कर्मी बागबेड़ा कॉलोनी पहुंचे और इश्तिहार चिपका कर घर वालों व पड़ोसियों को जानकारी दी कि अगर सन्नी श्रीवास्तव जल्द कोर्ट में हाजिर नहीं होता तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।
attachment will be done, Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी के घर बागबेड़ा कॉलोनी में चिपकाया इश्तिहार, Jamshedpur crime News, Jharkhand crime news, Sidgora crime news, Sidgora police station pasted advertisement in the house of fraud accused in Baghbeda Colony, जमशेदपुर अपराध समाचार, झारखंड अपराध समाचार, होगी कुर्की