जमशेदपुर : रेलवे ट्रैक किनारे बकरी चराने के दौरान जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसन बनी के रहने वाले भरत मांझी का ट्रैक पार करने के दौरान पैर कट गया था। उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि भरत मांझी बकरी चराने के दौरान ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रहे थे। तभी मालगाड़ी अचानक चल पड़ी। भरत मांझी तेजी से भागे। लेकिन उनके दोनों पैर मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और भरत मांझी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां मंगलवार को भरत मांझी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना साकची थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने भरत मांझी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
a person who was crossing the tracks under a goods train had his leg cut off due to the sudden movement of the vehicle, died in MGM, Jamshedpur: रेलवे ट्रैक किनारे बकरी चराने के दौरान मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रहे व्यक्ति का अचानक गाड़ी चलने से कट गया था पैर, While grazing goats on the railway track, एमजीएम में मौत