Home > Entertainment > Jamshedpur: मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान की पुत्री की शादी में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

Jamshedpur: मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान की पुत्री की शादी में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान की पुत्री तल्हा खानम की शादी में प्रशासनिक अधिकारी और शहर के अन्य गणमान्य बुद्धिजीवी  नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम की पूर्व उपायुक्त आइएएस विजया जाधव, प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार सिन्हा, पूर्व एडीएम ला एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, पूर्व डीटीओ दिनेश रंजन, करीमिया ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम, अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के ट्रस्टी डॉक्टर मोहम्मद सलीम, करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेटरी डॉक्टर मोहम्मद जकरिया, करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज, जमशेदपुर ऑल इंडिया मेडिकल संगठन के अध्यक्ष डॉ डीसी मांझी, पत्रकार शाकिर अजीमाबादी, खबर मंत्र अखबार के ब्यूरो चीफ सत्येंद्र कुमार, इनशॉर्ट व पब्लिक एप न्यूज़ के चीफ रिपोर्टर मुजतबा हैदर रिजवी, न्यूज बी की एडीटर तहज़ीब रिजवी, हेल्प एंड एजुकेशन के ट्रस्टी प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, तमन्ना मलिक, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, समाजसेवी आसिफ मोहम्मद, अहसीन स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, पटमदा डीएसपी सुमित कुमार, डीएसपी अंजनी तिवारी, एसीबी डीएसपी शैलेंद्र कुमार, जमीयत उलेमा हिंद के सचिव हाफिज अनवर आलम, प्रधान अध्यापक रिजवान अहमद, मानगो नगर निगम के उपनगर कमिश्नर सुरेश यादव, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, कनाडा से आए हाजी सैयद मंजर अमीन, अमर ज्योति स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लिली थॉमस आदि शामिल हुए।
यूपी से आई बारात, महल इन में निकाह
समाजसेवी मुख्तार आलम की बेटी तल्हा खानम की बारात उत्तर प्रदेश से आई। तल्हा खानम का निकाह मोहम्मद असीम के साथ चेपा पुल स्थित होटल महल इन में हुआ। मानगो के पारडीह स्थित रजवाड़ा पैलेस में शाम 7:30 बजे से रिसेप्शन हुआ।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!