रांची : कांग्रेस ने झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष ने 29 सदस्यीय झारखंड प्रदेश चुनाव समिति तैयार की है। इसी समिति की निगरानी में लोकसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को कमेटी से संबंधित पत्र जारी कर दिया है। इस कमेटी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम और पूर्व सांसद अजय कुमार के अलावा रामेश्वर उरांव, सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, सांसद गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदीप यादव, प्रणव झा, दीपिका पांडे सिंह, कालीचरण मुंडा, केशव महतो कमलेश, बृजेंद्र सिंह, रमा खल्को, अशोक चौधरी, भीम कुमार, सुल्तान अहमद, बिमला कुमारी, मणि शंकर, निरंजन पासवान, अमूल्य नीरज खल्को और सतीश रजक को स्थान दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट अभिजीत राज, महिला कांऊकी प्रेसिडेंट गुंजन सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी और सेवा दल के ऑर्गेनाइजर नलिनी नाथन को ऑफिस्यो मेंबर बनाया गया है।
Congress, Congress News, formed the State Election Committee, JMM News, Ranchi : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने बनाई प्रदेश चुनाव समिति, Ranchi politics News, wanted senior leaders Pradeep Balmuchu and Furkan Ansari also got place., which is preparing for Lok Sabha elections, वांटेड वरिष्ठ नेता प्रदीप बालमुचू और फुरकान अंसारी को भी मिली जगह