Home > Education > Jamshedpur: एक्सएलआरआइ में आज से दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस शुरू

Jamshedpur: एक्सएलआरआइ में आज से दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस शुरू

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में शुक्रवार ( 2 फरवरी से ) दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। वैश्वीकृत दुनिया में सामाजिक और व्यावसायिक उत्तरदायित्व को सक्षम बनाने की थीम पर उक्त कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जेआरडी टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स और एक्सएलआरआइ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश व दुनिया के 78 से अधिक प्रतिष्ठानों के करीब 150 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान कुल 98 पेपर प्रस्तुत होंगे। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में यूएसए के क्रेयटन यूनिवर्सिटी के बिजनेस कॉलेज, लोयोला मैरीमाउंट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स, यूएसए, एली ब्रॉड कॉलेज ऑफ बिजनेस, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, फैकल्टैट, इंसब्रुक यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रिया ने कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं।  इसके साथ ही सात रिसोर्स पर्सन भी शामिल हो रहे हैं। सत्र की शुरुआत में यानी पहले दिन आधुनिक व्यवसाय में नैतिक अभ्यास, स्थिरता और वैश्विक जिम्मेदारी विषय पर चर्चा होगी। पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं निदेशक अमित राज सिन्हा, टाटा स्टील की चीफ एथिक्स ऑफिसर सोनी सिन्हा, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर जॉर्ज सेबेस्टियन के साथ ही जमशेदपुर जेसुइट के प्रोवेंशियल जेरी कुटिना, एक्सएलआरआइ के डीन एकेडमिक्स प्रो. संजय पात्रो, डीन एडमिन डोनाल्ड डिसिल्वा समेत कई अन्य शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!