न्यूज़ बी : यमन की हौसी आदिवासी सेना ने अमेरिका के डिस्ट्रायर शिप और कार्गो शिप पर हमला किया है। यमन की सेना के प्रवक्ता जनरल यहया सारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने अमेरिकी डिस्ट्रॉयर और कार्गो शिप पर मिसाइलें दागी हैं। जनरल यहिया सारी का कहना है कि अमेरिकन कार्गो शिप इसराइल की तरफ बढ़ रहा था। तभी उस पर मिसाइलें दागी गईं। उनका कहना है कि अमेरिकी डिस्ट्रॉयर शिप पर हमले के कुछ घंटे बाद ही कार्गो शिप पर हमला किया गया है। इसके पहले अमेरिका ने दावा किया था कि यमन की सेना की तरफ से जो मिसाइल दागी गई थी उसे डिस्ट्रेयर शिप ने हवा में ही मार गिराया है। जबकि, यमन की सेना का कहना है कि उनकी मिसाइलें अपने निशाने पर लगी हैं।
fired missiles, HAMAS Palestine LEBNON, Israel Gaza News, Israel Gaza War: यमन की हौसी आदिवासी सेना ने लाल सागर में अमेरिका के डिस्ट्रॉयर और कार्गो शिप पर किया हमला, Yaman Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, Yemen's Ansarullah, Yemen's Houshi tribal army attacked American destroyer and cargo ship in the Red Sea, दागी मिसाइलें