Home > Jamshedpur > Ranchi : राजधानी में बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच मुख्यमंत्री आवास पर जुटे सत्ता पक्ष के विधायक, कल की मीटिंग में सीएम हेमंत सोरेन के रहने की चर्चा

Ranchi : राजधानी में बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच मुख्यमंत्री आवास पर जुटे सत्ता पक्ष के विधायक, कल की मीटिंग में सीएम हेमंत सोरेन के रहने की चर्चा

Ranchi : झारखंड की सियासत पल-पल बदल रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। झारखंड सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार की रात ईडी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची थी। लेकिन, मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई या नहीं इस संबंध में बाहर जाकर ईडी के अफसरों ने कुछ नहीं बताया। ईडी के अफसरों के जाने के बाद सत्ता पक्ष के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर जुटना शुरू हुए। माना जा रहा है कि लगभग 34 विधायक इस बैठक में शामिल रहे। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वह 31 जनवरी तक रांची में ही रहें। कहा जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर बाद 2:00 बजे सत्ता पक्ष के विधायक फिर मुख्यमंत्री आवास पर जुटेंगे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को होने वाली बैठक को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संबोधित करेंगे। सोमवार की रात बैठक के दौरान कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद बाहर निकलीं तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। लेकिन, उन्होंने बैठक के मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बस इतना बताया कि मंगलवार को बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे।

You may also like
भुइयांडीह मामले में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने सीएच एरिया स्थित सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक सरयू राय पर साधा निशाना
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन बने कैबिनेट मिनिस्टर, गवर्नर ने दिलाई शपथ
स्थाई करने की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों ने साकची में डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन
भुइयांडीह में 150 घर तोड़े जाने को लेकर कांग्रेस ने फिर विधायक सरयू राय पर साधा निशाना, उपाध्यक्ष रईस रिजवी छब्बन ने पूछा अर्जुन मुंडा को क्यों बचाने में जुटे हैं विधायक

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!