Home > Crime > Jamshedpur : एसएसपी ने एक कार्यक्रम आयोजित कर साकची थाना परिसर में उनके मालिकों को बांटे चोरी गए व गुम हुए 351 फोन+ वीडियो

Jamshedpur : एसएसपी ने एक कार्यक्रम आयोजित कर साकची थाना परिसर में उनके मालिकों को बांटे चोरी गए व गुम हुए 351 फोन+ वीडियो

जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल ने साकची स्थित थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच 351 मोबाइल फोन का वितरण किया। यह वह मोबाइल फोन हैं जो या तो खो गए थे या फिर चोरी हो गए थे। इनकी रिपोर्ट संबंधित थानों में दर्ज कराई गई थी। एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थानों से गुम हुए व चोरी गए मोबाइल का विवरण मंगाया।

इनकी जांच पड़ताल कराई और यह मोबाइल जिनके पास थे उनसे बरामद कर एकत्र किया। सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर सभी को उनके मोबाइल बांटे। मोबाइल पा कर लोग काफी खुश नजर आए। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अब तक 1788 खोए हुए व चोरी गए मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों तक लौटाया गया है।

मानगो के रहने वाले अजय कुमार का भी स्मार्टफोन गायब हो गया था। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन वापस पाकर वह काफी खुश हैं। उन्हें नहीं लग रहा था कि उनका फोन वापस मिलेगा। लेकिन पुलिस की एक अच्छी पहल है। इससे लोगों का काफी फायदा हो रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!