न्यूज़ बी: इसराइल ने लेबनान पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। इसराइल की एलीट फोर्स गोलानी ब्रिगेड लेबनान सीमा पर तैनात कर दी गई है। सीमा पर गोलानी ब्रिगेड के साथ मर्कावा टैंक भी तैनात किए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसराइल लेबनान पर हमला करने जा रहा है। गौरतलब है कि लेबनान की हिज्बुल्लाह सेना इसराइल के गजा पर हमले के बाद इसराइल के साथ युद्ध में है। हेजबुल्लाह लगातार इसराइल पर मिसाइल हमले कर रहा है। इसराइल भी लेबनान पर हवाई हमले कर रहा है। लेकिन अब जमीनी लड़ाई की तैयारी है।
साल 2006 में हेजबुल्लाह से हार गया था इजरायल
गौरतलब है कि इसराइल पहली बार लेबनान पर हमला नहीं कर रहा है। साल 2006 में भी इसराइल ने लेबनान पर हमला किया था और ऐलान कर दिया था कि वह हेजबुल्लाह को खत्म कर देगा। लेकिन, 30 दिन के युद्ध में इसराइल को हार का मुंह देखना पड़ा था।
elite force Golani Brigade deployed on the border, HAMAS Palestine, Houthi Yemen's Force, Israel Gaza News, Israel Gaza War : इसराइल ने शुरू की लेबनान पर हमले की तैयारी सीमा पर तैनात हुई एलिट फोर्स गोलानी ब्रिगेड, Israel started preparations for attack on Lebanon, Lebnon Israel, Yaman Ansarullah, इसराइल, गजा, हेजबुल्लाह भी तैयार