जमशेदपुर: एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को एमजीएम थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी रजिस्टर की जांच की। इस दौरान लंबित घटनाओं का जल्द खुलासा करने और कुर्की के मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की भी हिदायत दी है। एसएसपी ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।