न्यूज़ बी : इसराइल और गजा के बीच चल रहे युद्ध का लगातार विस्तार हो रहा है। इस दौरान अमेरिका ने दो मोर्चे खोले हैं। एक तरफ अमेरिका और यूके मिलकर यमन पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका व इसराइल के गठबंधन में शामिल पाकिस्तान ने ईरान पर हमले किए हैं। पाकिस्तान ने ईरान के सीस्तान प्रांत पर हमले किए जिसमें सात नागरिक मारे गए हैं। इसके पहले पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने ईरान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला किया था, जिसमें 10 ईरानी पुलिसकर्मी मारे गए थे। ईरान के करमान प्रांत में आईआरजीसी के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की मजार पर हुए हमले में भी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैशुल अद्ल के आतंकी शामिल थे। जैशुल अद्ल इसराइल समर्थित आतंकी संगठन है, जिसे पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी जाती है। पाकिस्तान यमन के खिलाफ बने गठबंधन का भी अंग है। पाकिस्तान ने अमेरिका और इसराइल की मदद के लिए अपना युद्ध पोत तुगरिल अदन की खाड़ी में तैनात कर रखा है। गौरतलब है कि इसराइल गजा युद्ध में ईरान फिलिस्तीनियों की मदद कर रहा है। ईरान समर्थित हेजबुल्लाह और यमन की हौसी आदिवासी सेना इसराइल पर लगातार हमले कर रही है। यमन की सेना ने इसराइल की तरफ जाने वाले जहाज पर हमले शुरू किए हैं। यमन ने ऐलान किया है कि वह किसी भी जहाज को लाल सागर से गुजर कर इसराइल नहीं जाने देगा। इससे इसराइल में हड़कंप है। यमन को रोकने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को मोर्चे पर उतार दिया है। दूसरी तरफ, अमेरिका और यूके की सेना कतर और संयुक्त अरब अमीरात स्थित अपने सैनिक अड्डों से यमन पर हमला कर रही है।