जमशेदपुर : रांची जा रही ब्वाएलर लदी ट्रक रविवार को गालूडीह में पलट गई है। बताते हैं कि ट्रक तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बहरागोड़ा निवासी ड्राइवर बातिल हास और खलासी कोइला घायल हो गया। दोनों का इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर को गंभीर हालत में देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। जबकि, खलासी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।