रांची: गांडेय से झामुमो के विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकृत कर लिया गया है। झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। इस अधिसूचना में बताया गया है कि गांडेय की विधानसभा सीट 31 दिसंबर से रिक्त हो रही है। अभी गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा सकता है। वैसे, अगले साल विधानसभा का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। इसलिए निर्वाचन विभाग देखेगा कि उपचुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव के साथ ही इस गांडेय सीट पर भी चुनाव हो। चर्चा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा देंगे। मुख्यमंत्री की पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव लड़ सकती हैं क्योंकि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर आरक्षण का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा। वह ओडिशा की रहने वाली हैं ।