जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग खेल रही हैदराबाद फुटबॉल क्लब की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। हालत यह हो गए हैं कि टीम के पास मैच खेलने के दौरान होटल में ठहरने का किराया तक नहीं है। हैदराबाद फुटबॉल क्लब की टीम 5 अक्टूबर को मैच खेलने जमशेदपुर आई थी। पूरी टीम होटल रमाडा में ठहरी हुई थी। लेकिन, होटल का बिल अदा नहीं कर सकी। इस पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा के प्रबंधक ने हैदराबाद फुटबॉल क्लब के मैनेजर और खिलाड़ियों पर होटल का किराया भुगतान न करने के आरोप में एएफआईआर दर्ज करा दी है। इस आरोप में उन्होंने होटल रमाडा के प्रबंधक हरि कुमार ने बिष्टुपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में हैदराबाद फुटबॉल क्लब के मैनेजर विजय माधुरी के अलावा वरुण त्रिपुरानेनी, राना डागूबोटी, टीम मैनेजर नितिन मोहन, टीम संयोजक एंथोनी थॉमस, टीम के जनरल मैनेजर सुरेश गोपाल, कृष्ण रंगानाथा रेड्डी और टीके बालाजी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते हैं कि फाइनेंसर हीरो ने जब से इंडियन सुपर लीग से हाथ खींचा है, टूर्नामेंट की आर्थिक आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। नॉर्थ ईस्ट फुटबॉल क्लब की भी स्थिति ठीक नहीं है।
could not pay for the stay in Ramada Hotel, FIR registered, Football, Hyderabad Football Club is a victim of financial crisis, Indian super league, ISL: हैदराबाद फुटबॉल क्लब आर्थिक तंगी का शिकार, team, जानें क्यों नहीं चुका पाए होटल का किराया, प्राथमिकी दर्ज, रमाडा होटल में ठहरने का नहीं कर पाए भुगतान