गुरु ग्रंथ साहब की वंदना के बाद बांटा गया हलवे का प्रसाद
जमशेदपुर: पुराना कोर्ट परिसर में शनिवार को लॉयर्स डिफेंस ने वीर बाल दिवस मनाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मैडम अमरजीत कौर और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी थे। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता बलाई पांडा, अधिवक्ता दिनेश कुमार पांडे, राजीव सैनी, अर्जुन सिंह, कुमार राजेश रंजन, देवेंद्र मंडल आदि मंच पर थे। सभी अधिवक्ताओं ने सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह को नमन किया और उनके चारों वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, मनप्रीत सिंह, राजीव रंजन आदि मौजूद रहे। अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम में ग्रंथ साहब की वंदना हुई। इसके बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया और अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता अमित कुमार ने किया।