न्यूज़ बी: गज़ा में हमास की कैद में मौजूद एक बंधक (एक इजरायली सैन्य अधिकारी) को छुड़ाने के लिए इसराइली सेना ने हमास के ठिकाने पर धावा बोला। इस दौरान इसराइली सेना की भिड़ंत गजा की सेना के अबू अली मुस्तफा ब्रिगेड से हुई। अबू अली मुस्तफा ब्रिगेड के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने इसराइली सेना को पीछे धकेल दिया। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इसमें इसराइली बंधक की मौत हो गई है। अबू अली मुस्तफा ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि पीछे हटने के दौरान इसराइली सेना ने अपने कुछ उपकरण भी मौके पर छोड़ दिए।
Hezbollah, Iran, Iraq, Israel Gaza News, Israel Gaza War: गज़ा में बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायली सेना ने एक ठिकाने पर बोला धावा, Israeli army raids a base in Gaza to rescue hostages, Israeli military officer killed, Lebnon, Syria, Yaman Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, इसराइली सैन्य अधिकारी की मौत