जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में ड्राइवर की लापरवाही से शुक्रवार को एक तेज रफ़्तार ऑटो पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में आदित्यपुर के मांझी टोला के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग कृष्ण कुमार सिंह, कुमकुम सिंह, शीला देवी और अरुण सिंह घायल हो गए हैं। इन चारों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। परिवार के लोगों ने बताया कि मांझी टोला के रहने वाले यह लोग चांडिल में जायदा मंदिर में पूजा करने गए थे। वहां से घूमने डिमना डैम जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।