न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र में विवेकानंद स्कूल में गुरुवार को विवाद के बाद सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की पिटाई कर दी। इस मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। छात्र के परिजनों ने पिटाई करने वाले छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। घटना के बारे में बताया जाता है की ओल्ड पुरुलिया रोड के जाकिर नगर का रहने वाला जहीर अफजल विवेकानंद स्कूल में नौवीं के छात्र है। वहीं, कुछ दिनों से दसवीं के छात्रों का जूनियर छात्रों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी क्रम में गुरुवार को भी सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दसवीं कक्षा के तल्ला नामक छात्र ने अपने अन्य सहयोगी छात्रों के साथ मिलकर स्कूल की छुट्टी के बाद गेट के बाहर जहीर अफजल की जमकर पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मारपीट करने वाले छात्र मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजन घायल छात्रों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां घायल के परिजनों ने मारपीट करने वाले सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।