जमशेदपुर : मानगो डबल मर्डर केस में मृतक सज्जाद उर्फ टांडा के भाई कांग्रेस के नेता शाहनवाज खान उर्फ डाबर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इस मामले में संजय सरकार, राजू उर्फ चौड़ा राजू, जमशेद, कादिर, मोईन, युसूफ कांच वाला, युसूफ कांच वाले के बेटे आरिफ और अन्य अपराध कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मृतक सज्जाद उर्फ टांडा आजाद नगर थाना क्षेत्र के ज़ाकिर नगर ग्रीन वैली क्रॉस रोड नंबर 5 का रहने वाला था। शुक्रवार की दोपहर सज्जाद उर्फ टांडा की जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास साहा आकाश अपार्टमेंट के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी को पकड़ने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी रामदेव महतो को भी बदमाशों ने गोली मार दी थी। सज्जाद उर्फ टांडा और पुलिस कर्मी रामदेव महतो को टीएमएच में भर्ती कराया गया था। यहां उन्होंने दम तोड़ दिया था। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में छापामारी में जुटी हुई है।