जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के न 33 पर होटल सिटी इन के पास बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक इमरान अली को गोली मार दी। आजाद नगर थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा के रहने वाले युवक को गोली मारने के बाद बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। इस घटना में गंभीर रूप से घायल इमरान अली को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इमरान अली ने पुलिस को बताया कि वह होटल सिटी इन में पार्टी करने के बाद बाहर निकाला तो देखा कि कुछ लोग लड़ रहे हैं। वह बीच बचाव करने पहुंचा। तभी किसी ने उस पर फायरिंग कर दी। वह नीचे गिरा तो उस पर हॉकी से भी हमला कर दिया।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime, Jamshesdpur crime news, Miscreants shot a young man in front of Hotel City Inn on NH 33 of Azad Nagar, police engaged in investigation, treatment is going on in TMH, आजाद नगर के एनएच 33 पर होटल सिटी इन के सामने बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, जमशेदपुर अपराध समाचार, टीएमएच में चल रहा इलाज