जमशेदपुर में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस
जमशेदपुर : डॉ अंबेडकर एससी-एसटी ओबीसी माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई। यह पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। कमेटी के लोग साकची में पुराना कोर्ट गोल चक्कर के पास लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जुटे। प्रतिमा को माल्यार्पण कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। कमेटी के महासचिव रवींद्र प्रसाद ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक महान नेता थे। उन्होंने बताया कि सभी ने प्रण लिया है कि समता मूलक समाज बनाने की दिशा में सभी आगे बढ़ेंगे।