जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल की ओपीडी में चोरी हुई है। चोर तीन कमरे में घुसे और वहां रखा कीमती सामान पार कर दिया है। एक कमरे में चोर दीवार काट कर चोर घुसे तो किसी कमरे में खिड़की तोड़कर और एक कमरे में दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की है। चोर इन कमरों से कीमती सामान पार कर ले गए हैं। रविवार को ओपीडी बंद होने की वजह से पता नहीं चल पाया कि चोरों ने क्या सामान पार किया है।
सोमवार को ओपीडी के इंचार्ज आएंगे। इसके बाद पता चलेगा कि चोरों ने क्या सामान पार किया है। चोरी किस घटना से एमजीएम के डॉक्टर में हड़कंप मच गया है एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्डों को तैनात किया गया है। इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दिया और होमगार्ड के जवानों को भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलने पर होमगार्ड के जवानों ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लिया और देखा कि चोर चोरी करने कैसे घुसे थे।