जमशेदपुर: लायर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद के जीवन के बारे में जानकारी दी। बताया कि डा राजेन्द्र प्रसाद प्रतीष्ठित वकील थे। वह स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गए थे। उन्हीं की याद में 3 दिसंबर को अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है। अधिवक्ताओं ने कहा कि समाज के गरीब वर्ग की लड़ाई उन्हीं को लड़नी है। ताकि उनके साथ अन्याय ना हो सके। लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया की जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के समक्ष अधिवक्ताओं ने कई मांगे रखी हैं जिन्हें वह सरकार के सामने उठाएंगे। इनमें अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल समेत अन्य मांगें शामिल हैं। कार्यक्रम में झारखंड राज्य स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार अम्बष्ट के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता बुलाई पंडा को भी सम्मानित किया गया।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur : साकची के धालभूम क्लब में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई जाएगी प्रथम राष्ट्रपति की जयंती, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Officials celebrated the birth anniversary of the country's first President Dr. Rajendra Prasad as Advocate's Day at Dhalbhum Club of Sakchi., जमशेदपुर न्यूज़