जमशेदपुर : नगर निगम ने मानगो में कचरा फैलाने वालों से जुर्माना वसूला है। यह लोग सड़क और सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेंक रहे थे। डिमना रोड में कचरा फेंकते हुए वाटिका ग्रीन सिटी और चंद्रा टावर के लोगों को पकड़ा गया। यहां ₹7000 का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा मानगो चौक स्थित रेस्टोरेंट पर भी कचरा फैलाने के लिए जुर्माना वसूला गया है। न्यू पुरुलिया रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया और कई दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। लोगों से कहा गया कि वह सड़क और नाली पर अतिक्रमण कर अपने सामान ना रखें। इससे यातायात में दिक्कत होती है। अभियान चलाने वालों में सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल के अलावा नगर प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: सार्वजनिक स्थल पर कचरा फैलाते पकड़े गए वाटिका ग्रीन सिटी व चंद्र टावर के लोग, Jharkhand, Jharkhand News, Municipal Corporation collected fine from those spreading garbage in Mango., News Bee news, People of Vatika Green City and Chandra Tower were caught spreading garbage in public places, नगर निगम ने मानगो में कचरा फैलाने वालों से वसूला जुर्माना