न्यूज़ बी : जब से यमन की सेना ने इसराइल को अपने टारगेट पर लिया है, तब से अमेरिका यमन की घेराबंदी में जुट गया है। पहले सऊदी अरब ने यमन पर दोबारा हमले शुरू किए और अब पाकिस्तान ने ऐलान किया है कि वह अपने दो नौ सैनिक बेड़े को अदन की खाड़ी की तरफ भेज रहा है। यह नौ सैनिक बेड़ा अदन की खाड़ी में बाबुल मंदप के पास तैनात किया जाएगा, जहां से यमन की सेना इसराइली जहाज को पकड़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान यमन की सेना पर दबाव बनाने के लिए वहां अपना नौ सैनिक बेड़ा भेज रहा है। पाकिस्तान की नौसेना ने ऐलान किया है कि वह पाकिस्तान के जहाज को सुरक्षा देने के लिए अपना नौ सैनिक बेड़ा वहां भेज रहा है, जबकि विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तानी जहाज को यमन की सेना से कोई खतरा नहीं है। क्योंकि यमन की नौसेना ने ऐलान किया है कि वह सिर्फ इसराइल के जहाज को ही निशाना बनाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान अमेरिका के कहने पर अदन की खाड़ी में अपने नौ सैनिक बेड़े को तैनात कर रहा है। जानकारों का मानना है कि अदन की खाड़ी में पहले से ही अमेरिकी नौ सैनिक बेड़ा मौजूद है। इसलिए अमेरिका अपने समर्थित देशों को एकजुट कर अदन की खाड़ी में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है। यही नहीं पाकिस्तानी सेना को भी सऊदी अरब में यमन बॉर्डर पर तैनात किए जाने की चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान की एक ब्रिगेड सऊदी अरब पहुंच जाएगी। पाकिस्तान सऊदी अरब- यमन युद्ध में सऊदी अरब का साथ दे रहा है। यमन पर हो रहे हवाई हमले में शामिल होने के भी आरोप पाकिस्तान पर लगते रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्ष राहिल शरीफ यमन की सेना के खिलाफ सऊदी अरब की तरफ से युद्ध के मैदान में उतरे थे। लेकिन, हौसी लड़ाकों के आगे वह टिक नहीं सके और वहां से भाग खड़े हुए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी पाकिस्तान में जो सरकार है उसे अमेरिका का समर्थन हासिल है और पाकिस्तान की सरकार का इसराइल गजा युद्ध में कोई स्पष्ट रुख नहीं सामने आया है। यही नहीं पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने तो इसराइल के पक्ष में बयान देते हुए कहा था कि वहां इसराइल का ही शासन होना चाहिए। लेकिन इसराइल अपनी अरब जनता के साथ नरमी से पेश आए। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के इस बयान की दुनिया भर में आलोचना हुई थी। इसके बाद वहां के प्रधानमंत्री ने अपना बयान वापस ले लिया था। लेकिन, इस बयान से उनकी नियत तो साफ हो गई थी कि वह फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं बल्कि इसराइल के साथ खड़े हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान यमन पर प्रेशर बना रहा है ताकि यमन की सेना से इसराइल को सेफ किया जा सके।
are preparations being made to siege Yemen?, Hamas, Hezbollah, Iran, Israel Gaza War-, Israel Gaza War- जहाज की सुरक्षा का बहाना लेकर पाकिस्तान नौ सैनिक बेड़े को यमन के पास कर रहा तैनात, Pakistan is deploying naval fleet near Yemen on the pretext of ship security, Yaman, यमन की घेराबंदी की हो रही तैयारी