न्यूज़ बी: युद्ध विराम के बाद इसराइल ने गजा पर फिर हवाई हमला किया है। इन हवाई हमले में 14 नागरिकों की जान चली गई है। इन हवाई हमलों के बाद प्रतिरोध संगठन भी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। लेबनान से हेजबुल्लाह ने इसराइल पर कई हवाई हमले किए हैं। वेस्ट बैंक में भी फिलिस्तीनियों ने हमला किया। इसमें तीन इसराइली मारे गए और 6 घायल हुए हैं। गौरतलब है कि युद्ध विराम के दौरान भी इसराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में हमले लगातार जारी रखे थे। इसके जवाब में फिलिस्तीनियों ने यह हमला किया। लेबनान के अलमनार टेलीविजन ने खबर दी है कि हेजबुल्ला की सेना ने शुक्रवार की शाम इसराइल के अल मर्ज साइट पर धावा बोला है। इस हमले में कई इजरायली सैनिकों की मौत हुई है। इसके अलावा हेजबुल्ला ने इजरायल की रामी साइट पर भी हमला किया है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: Air attack on Gaza after ceasefire, Jamshesdpur: युद्ध विराम के बाद गजा पर किया हवाई हमला, Jharkhand, Jharkhand News, Lebanon retaliated from Gaza., News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, लेबनान गजा से हुई जवाबी कार्रवाई