जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 दिसंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं। वह यहां दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इसके लिए सिदगोड़ा टाउन हॉल में तैयारी शुरू है। सिदगोड़ा टाउन हॉल में 6 दिसंबर को शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले के झामुमो नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर मंथन होगा।
शुक्रवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने सिदगोड़ा टाउन हॉल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। मोहन कर्मकार ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7 दिसंबर को जिले में होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।