जमशेदपुर : सोनारी थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने की आरोपी कुख्यात प्रिया सिंह उर्फ चटनी डान को गिरफ्तार कर लिया है। प्रिया सिंह उर्फ चटनी डान को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसके बाद, उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस चटनी डान की इस मामले में कई दिनों से तलाश कर रही थी। चटनी डान के खिलाफ 22 अप्रैल साल 2022 को जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। चटनी डान सोनारी के न्यू ग्वाला बस्ती आशियाना गार्डन के पीछे की रहने वाली है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Police arrested Sonari's notorious Chutney Don in a case of murderous attack and sent him to jail., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जानलेवा हमला करने के एक मामले में पुलिस ने सोनारी की कुख्यात चटनी डान को गिरफ्तार कर भेजा जेल