जमशेदपुर : बिष्टुपुर में रविवार को टाटा स्टील यूआईएसएल ने जैम स्ट्रीट का आयोजन किया। इस जैम स्ट्रीट में लोग जमकर झूमे। लोगों ने इस आयोजन का खूब आनंद उठाया। कहीं आर्केस्ट्रा हो रहा था तो कहीं कुम्हार मिट्टी के बर्तन बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। कोई योग कर रहा था। तो कोई वॉलीबॉल खेल रहा था। हर तरफ खूबसूरत नजारा था। आर्केस्ट्रा के स्टेज पर सबसे ज्यादा भीड़ थी। लोग अपनी पसंद के गाने सुन रहे थे। एक कोने में कुछ खिलाड़ी फुटबॉल खेलने में मग्न थे। कई कलाकार अपनी कला का भी प्रदर्शन कर रहे थे। खूबसूरत रंगोली बनाई गई थी और इसे देखने वालों की भीड़ लगी थी। जैम स्ट्रीट में घुड़सवार भी मौजूद थे। हेल्थ चेकअप का भी स्टाल लगा था। यहां भी खूब भीड़ थी। लोग अपना ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर चेक कर रहे थे। इसके अलावा, जैम स्ट्रीट में नाश्ते की दुकानें लगी थीं। एक से बढ़कर एक नाश्ता परोसा जा रहा था, जिसका आनंद लोग ले रहे थे।
enjoyed a lot., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur:बिष्टुपुर में टाटा स्टील यूआइएसएल की तरफ से आयोजित की गई जैम स्ट्रीट में झूमे लोग, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, People gathered in Jam Street organized by Tata Steel UISL in Bistupur, Tata Steel News, एमजीएम में भर्ती, जमकर उठाया लुत्फ, जमशेदपुर न्यूज़