जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्र विद्यालय के पीछे टाटा स्टील के खाली क्वार्टर में छापामारी कर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस खाली क्वार्टर में कुछ बदमाश रहकर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने गुरुवार की शाम को छापामारी की। छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। साकची थाना ले जाकर इनसे पूछताछ की जा रही है। पड़ोसियों का कहना है कि इस क्वार्टर में कई दिनों से असामाजिक तत्वों का आना-जाना था। अक्सर युवक रात में आते थे। पुलिस का कहना है कि उसे सूचना मिली थी कि कुछ युवक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी पर छापामारी की गई। पूछताछ में इन लोगों ने कुछ और नाम बताए हैं। उनकी तलाश भी की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Crime: साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्र विद्यालय के पीछे टाटा स्टील के खाली क्वार्टर में छापामारी कर पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested two miscreants by raiding the vacant quarter of Tata Steel behind Rajendra Vidyalaya in Sakchi police station area., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़