जमशेदपुर: देश की प्रसिद्ध मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट एक्सएलआरआइ और श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च ( एसआरआइएचईआर) के बीच मंगलवार को एक एमओयू हुआ है। हेल्थकेयर के क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए उक्त दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से काम करेंगी। हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर एक कोर्स डिजाइन किया जाएगा, जो हेल्थकेयर क्षेत्र के लिए प्रबंधन कार्यक्रम व सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए मददगार होगा। हेल्थ केयर क्षेत्र में रिस्पांसिबल प्रोफेशनल को खास तौर पर तैयार करने के लिए दोनों ही संस्थान प्रबंधन संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे। एसआरआइएचईआर कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उक्त एमओयू पर संयुक्त रूप से दोनों ही संस्थानों के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किया। इसमें एक्सएलआरआइ दिल्ली कैंपस के डायरेक्टर केएस. काश्मीर, एसआरआइएचईआर के वीसी डॉ उमा शेकर, प्रोवीसी डॉ महेश वाकामुडी, रजिस्ट्रार डॉ रूपा नागराजन, फाइनांस के डायरेक्टर जे रवि शंकर, लीगल सर्विस के जीएम डॉ टीए श्रीनिवासन, एकेडमिक ऑफिसर डॉ आर शिव कुमार, एसआरएफएमएस के प्रिंसिपल डॉ शेलवम जेशाह, एक्सएलआरआइ के फैकल्टी डॉ परमज्योत सिंह और डॉ संतोष संगेम उपस्थित थे। इस मौके पर मौजूद फादर काश्मीर ने कहा कि भारत की सतत और समावेशी विकास की यात्रा में सस्ती, सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से संबंधित अत्याधुनिक प्रबंधन प्रथाओं में प्रशिक्षित बड़ी संख्या में पेशेवरों की आवश्यकता होगी। हम देश के भविष्य की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के अपने प्रयास में एसआरआइएचईआर के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। साथ ही इसे साल 2030 तक सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का हिस्सा करार दिया। वहीं, एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के डायरेक्टर फादर. जॉर्जसेबेस्टियन ने कहा, “हमारे प्लैटिनम जुबली वर्ष में, एसआरआइएचईआर के साथ यह साझेदारी राष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करने वाले दोनों अग्रणी संस्थानों के लिए नए रास्ते खोलने में मदद करेगी। कहा कि देश के लिए अत्यधिक कुशल, जिम्मेदार, नैतिक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को प्रदान करने की दिशा में यह एमओयू मील का पत्थर साबित होगा। वहीं, डॉ. उमा सेकर ने कहा कि यह एमओयू स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा और प्रशिक्षण में एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे निस्संदेह देश भर के स्वास्थ्य पेशेवरों को लाभ होगा. डॉ. महेश वकामुदी ने एक्सएलआरआई के साथ एसआरआईएचईआर के इस एमओयू को हेल्थ केयर एजुकेशन के परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक शानदार छलांग बताया है। इस कोर्स को अप्रैल 2024 में लांच किया जाएगा। विदित हो कि एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की स्थापना वर्ष 1949 में हुई थी। जबकि एसआरआइएचईआर मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1985 में हुई थी। जबकि 1994 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ। एक्सएलआरआइ जमशेदपुर ने देश में पहली बार इंडस्ट्रियल वेलफेयर परफुल टाइम मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की थी। उक्त दोनों प्रीमियर संस्थान के बीच एमओयू होने से दोनों ही संस्थान प्रबंधन में उत्साह है।
Chennai, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, MoU signed between XLRI and SRIHER, News Bee news, world class courses will be provided to healthcare professionals., एक्सएलआरआइ और चेन्नई के एसआरआइएचईआर के बीच हुआ एमओयू, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, हेल्थकेयर प्रोफेशनल को उपलब्ध कराया जायेगा वर्ल्ड क्लास पाठ्यक्रम