जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 पर एक बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से किसान की मौत हो गई। किसान देवघर गांव का रहने वाला चरण बेसरा है। किसान की मौत के बाद इलाके के लोग आकर्षित हो उठे। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीण सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आकर्षित लोगों ने टायर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। अभी भी प्रदर्शन जारी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं। नेशनल हाईवे जाम कर देने से काफी लंबा जाम लग गया है। सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियां खड़ी हैं। आवागमन ठप है। एक ग्रामीण भोला सोरेन ने बताया कि ग्रामीण नकद मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वह आश्वासन पर जाम नहीं खत्म करेंगे। परिवार के लोगों का कहना है कि चरण बेसरा खेती किसानी कर परिवार चलाते थे। अब घर कैसे चलेगा। इसलिए परिवार के सदस्य को रोजगार भी सरकार दिलाए। चरण बेसरा के परिवार में अब उसकी पत्नी और एक बेटी बची है। चरण बेसरा की बेटी ने बताया कि उसके पापा बैल लेकर खेत जा रहे थे। सड़क पार कर रहे थे। तभी ट्रेलर ने कुचल दिया।
Farmer dies due to collision with uncontrolled trailer on National Highway of MGM police station area, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, people create jam, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बैल लेकर खेत जा रहे ट्रेलर की टक्कर से किसानों की मौत, लोगों ने लगाया जाम