जमशेदपुर : सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा लाइन नंबर पांच में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के एग्रिको स्थित ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति राजीव कुमार के घर चोरी हुई है। राजीव कुमार 5 दिन पहले छठ पर्व मनाने अपने घर लखनऊ गए हैं। घर पर उनके भाई विजय कुमार भी रहते हैं। विजय कुमार ड्यूटी पर चले गए थे। घर में ताला बंद था। तभी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया राजीव कुमार के पड़ोसी परशुराम बागी ने बताया की विजय कुमार घर आए तब चोरी की घटना की जानकारी हुई। अभी अनुमान लगाया जा रहा है की नकदी और जेवरात समेत लगभग ₹1 लाख कीमत का सामान पार कर ले गए हैं। लेकिन, चोरी का विस्तृत विवरण राजीव कुमार के घर लौटने पर ही पता चलेगा। घटना की जानकारी राजीव कुमार को दे दी गई है। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोर का पता लगा लिया जाएगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा लाइन नंबर पांच में ओडिशा के राज्यपाल के यहां काम करने वाले व्यक्ति के घर चोरी, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Theft in the house of a person working for the Governor of Odisha in Bhalubasa line number five of Sitaramdera police station area., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर अपराध, जमशेदपुर न्यूज़