जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी चोरी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस जांच को पहुंची तो बस्तीवासी आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उदय सिंह के घर पर चोरों ने सोमवार की सुबह धावा बोल दिया। चोरों ने उनके घर से सोने की चेन और कान का एक जोड़ा सोने का झुमका समेत लगभग 10 लख रुपए कीमत के सोने के जेवरात पार कर दिए हैं। घर में रखा हुआ ₹60 हजार रुपए नकदी भी चोरी कर लिया गया है। उदय सिंह का पूरा परिवार डिमना लेक में छठ पूजा करने गया था। सोमवार की सुबह 4:00 बजे यह लोग उगते सूर्य को अर्घ देने गए थे। इसके बाद घर लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर पहुंचे तो देखा दो अलमीरा को तोड़कर चोर सारा जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए हैं।
चोरों ने बस्ती के ही उपेंद्र शर्मा के घर भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन वह ताला तोड़ पाए थे। चोरी नहीं कर पाए। माना जा रहा है कि बस्ती के कुछ लोग वहां पहुंच गए। इसलिए चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष से मिले। थाना प्रभारी को फोन कर मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
1 महीने पहले एक घर में हुई थी चोरी नहीं हुई कार्रवाई
उलीडीह थाना क्षेत्र के ही महावीर कॉलोनी में एक महीना पहले अशोक पत्रो के घर पर चोरी हुई थी। चोरों ने घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपया नकद चोरी कर लिया। उनकी पत्नी ने जब शोर मचाया तो चोरों ने राड से उन पर हमला किया और रुपए लेकर फरार हो गए थे। मामले की शिकायत उलीडीह थाना पुलिस से की गई थी। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। घटनास्थल पर कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा। सोमवार को जब पुलिसकर्मी उदय सिंह के घर मामले की जांच को पहुंचे तो बस्तीवासी नाराज हो उठे। उनका कहना था कि अशोक पात्रो के घर जो चोरी हुई थी उसमें पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की। बस्ती वासियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि महावीर कॉलोनी में पुलिस गश्त नहीं करती। कॉलोनी में खुलेआम ब्राउन शुगर, गंजा और हीरोइन की बिक्री होती है। भाजपा नेता विकास सिंह का कहना है की मानगो इलाका ड्रग पैडलर की चपेट में है। पुलिस कुंभकरणीय नींद में सोई हुई है। इसीलिए, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
attempt to steal in another house, breaking the lock on the house of a person resident of Mahavir Colony of Ulidih police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Crime: उलीडीह थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर ताला तोड़कर चोरी, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, slogans raised against the police., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दूसरे घर में चोरी का प्रयास, पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी